MP: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें लोग सामुदायिक स्तर पर पंडालों को सजाकर समाज के अलग-अलग प्रासंगिक विषयों पर रोशनी डाल रहे हैं। इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में सड़क सुरक्षा और हेलमेट को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भगवान गणेश को हेलमेट पहनाकर दो पहिया वाहन पर बिठाया गया है।
पूजा पंडाल के आयोजक रमेश सिंह तोमर के लिए ये बेहद निजी मामला है। उन्होंने अपने बेहद करीबी दोस्त को एक सड़क हादसे में खो दिया था और दुर्घटना के वक्त उनके मित्र ने हेलमेट नहीं पहना था। तोमर ने भगवान गणेश को हेलमेट पहने हुए दिखाने का फैसला किया ताकि लोगों को ये बताया जा सके कि हादसे के दौरान हेलमेट किस तरह से लोगों की जान बचा सकता है।
भगवान गणेश को हेलमेट पहनाकर यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश का इंदौर ट्रैफिक पुलिस भी समर्थन कर रही है। पुलिस का कहना है कि इससे लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने में काफी मदद मिलेगी। ऐसी शानदार पहल के बीच जबलपुर में ओमती पुलिस स्टेशन के पास एक ऐसा पंडाल बनाया गया है, जो आदर्श पुलिस स्टेशन की झांकी पेश कर रहा है।
यहां भगवान गणेश को पुलिस महानिदेशक के रूप में दर्शाया गया है। पंडाल में ये भी दिखाया गया है कि पुलिस कैसे काम करती है और लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे कैसे संपर्क कर सकते हैं। इसका मकसद जनता को आधुनिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी देना है। श्रद्धालुओं ने पंडाल के आयोजकों इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि ये बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में नजदीक से जानने का मौका देगी।
दोनों शहरों में आयोजकों ने गणेशजी के इस अनूठे चित्रण से सामाजिक मुद्दों को उठाया है। गणेश चतुर्थी की लोकप्रियता के जरिए लोगों की भलाई का संदेश फैलाया जा रहा है। ऐसी पहल से लोगों में सुरक्षा और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सकता है।