Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

दिल्ली: स्पाइसजेट के शेयरों में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई

एविएशन वॉचडॉग संस्था डीजीसीए ने संकटग्रस्त कंपनी को बढ़ी निगरानी में रखने का फैसला लेने के बाद शुक्रवार सुबह स्पाइसजेट के शेयरों में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई पर स्टॉक 6.38 फीसदी गिरकर 62 रुपये पर आ गया।

डीजीसीए ने गुरुवार को स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी के तहत रखने का फैसला किया। इससे एयरलाइन के ऑपरेशन की सुरक्षा पक्की करने के लिए स्पॉट जांच और रात की निगरानी बढ़ेगी।

स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द करने और वित्तीय तनाव की रिपोर्ट के आधार पर, डीजीसीए ने कहा कि उसने सात और आठ अगस्त को एयरलाइन की इंजीनियरिंग सुविधाओं का स्पेशल ऑडिट किया और ऑडिट के दौरान कुछ कमियां पाई गईं। "पिछले रिकॉर्ड और अगस्त 2024 में किए गए स्पेशल ऑडिट में, स्पाइसजेट को एक बार फिर तत्काल प्रभाव से बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को प्रेस रिलीज कहा, "इससे ऑपरेशन की सुरक्षा पक्की करने के मकसद से स्पॉट जांच/रात की निगरानी की संख्या में वृद्धि होगी।" 2023 में भी रेगुलेटर ने स्पाइसजेट को बढ़ी निगरानी में रखा था। नो-फ्रिल्स कैरियर वित्तीय और कानूनी समस्याओं समेत कई दिक्कतों से जूझ रही है और पैसा जुटाने की प्रोसेस में भी है।