Breaking News

I-PAC छापेमारी मामला: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, ED के अधिकारी पर दर्ज FIR पर लगाई रोक     |   अंतरिक्ष मिशन बीच में खत्म, SpaceX कैप्सूल ने कैलिफोर्निया तट पर की लैंडिंग, चार सदस्यीय क्रू सुरक्षित लौटा     |   पोरबंदर के पास IMBL पर कोस्ट गार्ड का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू हिरासत में     |   ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान और ईरान संकट पर फ्रांस अलर्ट, राष्ट्रपति मैक्रों ने बुलाई आपात रक्षा बैठक     |   ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |  

छत्तीसगढ़: नारायणपुर के नक्सली इलाके में विकास की नई किरण

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ इलाका ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बन रहा है। दूरदराज में घने जंगलों के बीच ये इलाका पहाड़ी है। आजादी के बाद पहली बार इस इलाके में चार गांवों के बच्चों को सरकार की नियाद नेल्नार योजना के जरिये पढ़ाई का मौका मिला है।

पहले ये इलाका नक्सली हिंसा की चपेट में था। दुनिया से अलग-थलग होने की वजह से यहां विकास नहीं हो पाया। शिक्षा के साधन तो दूर की कौड़ी थे। अब नक्सली असर कम हो गया है। उन चार गांवों में स्कूल खुल गए हैं, जहां पहले शिक्षा का कोई साधन नहीं था।

गांवों में स्कूल खुलने से बच्चे और उनके माता-पिता खुशी और उत्साह से सराबोर हैं। इन गांवों में शिक्षा का आना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही डर और अलगाव का जाल टूटना शुरूु हो गया है। गांवों के लोगों के उत्साह से साफ है कि वे कुछ नया सीखने और विकास के मौकों का फायदा उठाने को बेताब हैं।