Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह को लेकर हाई-अलर्ट

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या के लिए 25 नवंबर का दिन बेहद खास और पवित्र है। इस दिन राम जन्मभूमि पर बने राम लला के मंदिर में ध्वजारोहण का आयोजन होने जा रहा है, समारोह को देखते हुए शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जा रही है।

मंदिर परिसर और उसके आस-पास करीब 500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। समारोह की भव्यता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को खास तौैर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें अनुशासन बनाए रखना और भीड़ को मैनेज करना शामिल है।

इस पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मियों को एक विशेष ड्रेस कोड भी दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मी सिविल ड्रेस यानी कोट, पैंट और शर्ट में तैनात रहेंगे।

अयोध्या एसपी बलरामचारी दुबे ने बताया कि “बैठकें की जा रही हैं। उन बैठकों में व्यवस्था और सुरक्षा को किस प्रकार से और अच्छे ढंग से संपादित किया जाए। इस बात पर लगातार.. और स्पष्ट आदेश और निर्देश प्राप्त होते रहते हैं। इसी क्रम में जो सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर के अंदर और बाहर लग रहे हैं उनमें सादे ड्रेस में जो सुरक्षाकर्मी अच्छे सुरक्षाकर्मी हैं उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ध्वजारोहण कार्यक्रम एक गरिमा में पूर्ण धंग से संपन्न हो सके। सुरक्षित हो सके। अभेद्य किला के रूप में राम मंदिर के चारों तरफ हम लोग व्यवस्था कर रहे हैं और प्रयास ये रहेगा कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए।”

ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। मंगलवार को वो करीब 6000 मेहमानों की मौजूदगी में मंदिर के ऊपर भगवा ध्वज फहराएंगे।