Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

बरेली: बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज संजय कम्यूनिटी हॉल में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं:
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बरेली जिले में करीब 95 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 125 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक केंद्र केंद्रीय कारागार में होगा। जिले को 7 जोन और 15 सेक्टरों में विभाजित कर 124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

कंट्रोल रूम और व्हाट्सएप ग्रुप से होगी निगरानी:
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा संचालन के लिए कंट्रोल रूम (फोन नंबर: 0581-2427433) स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जोन स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक केंद्र के चार मुख्य अधिकारी शामिल रहेंगे। ये ग्रुप आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहायक होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।

महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए परीक्षा वाले दिनों में महिला कांस्टेबलों की तैनाती की जाएगी।

संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए विशेष पुलिस टीमें लगातार चेकिंग करेंगी।

उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रह के लिए 6 गाड़ियां लगाई गई हैं, जिनकी निगरानी पुलिस अधीक्षक (यातायात) करेंगे।

परीक्षा केंद्रों के 1 किमी के दायरे में फोटोस्टेट और ज़ेरॉक्स की दुकानें बंद रहेंगी।

कदाचार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि परीक्षा में नकल रोकना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा में कदाचार में लिप्त पाया गया, तो उसे 10 वर्ष तक की सजा और 10 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

मेडिकल छूट के लिए सीएमओ की स्वीकृति अनिवार्य:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने स्पष्ट किया कि मेडिकल आधार पर परीक्षा में छूट केवल उनकी लिखित संस्तुति पर ही दी जाएगी।

अधिकारी और कर्मचारी रहें तत्पर:
बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक केंद्र के भीतर कार्यरत सभी कर्मचारियों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं। साथ ही, केंद्र पर तैनात पुलिस बल, केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति की सूचना प्रत्येक पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजी जाए।

उपस्थित अधिकारी:
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।