Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

Ashes Test: गेंद के बाद बल्ले से भी चमके मिचेल स्टार्क, दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत खराब

Ashes Test: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों की बढ़त दिला दी। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स के समय, इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 134/6 के स्कोर पर लड़खड़ा रहा था और ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतारने के लिए उसे अभी भी 43 रन बनाने हैं।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑलराउंडर विल जैक्स, दोनों खेल खत्म होने तक 4-4 रन बनाकर नाबाद थे। पिछले महीने पर्थ में हुए सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट से शानदार जीत में 10 विकेट लेने के लिए स्टार्क को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

ब्रिस्बेन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में उन्हें एक और पुरस्कार मिल सकता है। पहले और दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 334 रनों के स्कोर में छह विकेट लेने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाए। जिस तरह से एशेज सीरीज में स्टार्क गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं, उससे वे इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं।