शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन ने आगामी नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो इस बार स्टावेंजर की जगह ओस्लो में खेली जाएगी। कार्लसन पिछले 13 सालों में अपनी घरेलू धरती पर होने वाले टूर्नामेंट में हमेशा खेलते रहे हैं लेकिन हाल में उन्होंने क्लासिकल शतरंज से दूरी बढ़ाने का फैसला किया था जिससे उनका इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर संदेह पैदा हो गया था।
नॉर्वे शतरंज क्लासिकल प्रारूप का टूर्नामेंट है और कार्लसन इसे सात बार जीत चुके हैं। आयोजकों विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैग्नस कार्लसन नॉर्वे शतरंज 2026 में अपनी भागीदारी की सार्वजनिक रूप से पुष्टि करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। शेष प्रतिभागियों की घोषणा आने वाले सप्ताहों में की जाएगी। इसके साथ ही नॉर्वे शतरंज में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची भी जारी की जाएगी।’’ नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता 25 मई से पांच जून तक ओस्लो में खेली जाएगी।
नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे मैग्नस कार्लसन
You may also like
मकर संक्रांति पर आसमान में छाईं रंग-बिरंगी पतंगें, देशभर में दिखा उत्सव का रंग.
केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने में जुटीं: जयंत चौधरी.
यूपी में बढ़ेगी ठंड, 15 से 20 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट.
ईरान में बढ़ती हिंसा के बीच भारतीयों को देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी.