यूपी के शाहजहांपुर में दो पक्षों में उस समय टकराव की स्थिति पैदा हो गई जब एक पक्ष द्वारा रात्रि में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। भारी संख्या में पहुंचे हिंदू पक्ष ने रात्रि में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। और हिंदू पक्ष के धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है।
आपको बता दें कि जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में स्थित गांव सहोरा में कई सौ साल पुराना हिंदू पक्ष का एक धार्मिक स्थल है। जहां पर पहले से छोटे-छोटे मंदिर और शिवलिंग बने हुए हैं। इसी स्थान पर जिंद बाबा का स्थान बताकर दूसरे समुदाय के लोगों ने कुछ दिन पूर्व बारावफात के दिन जिंद बाबा के स्थान पर झालर लगाने और सजाने का प्रयास किया था। जिस पर दूसरे हिंदू पक्ष की ओर से विरोध किया गया और मामला रखा दफा हो गया था। लेकिन बीती रात इसी प्रांगण में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक स्थान पर मजार का निर्माण शुरू कर दिया गया।
जानकारी होने पर हिंदू पक्ष के विश्व हिंदू परिषद सहित सैकड़ो के तादाद में लोग गांव पहुंच गए। और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में रात्रि में किए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। जिस पर दूसरे समुदाय ने पथराव शुरू कर दिया। ज्यादा बवाल होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को भेजा गया। वहीं मौके की नजाकत और स्थिति को संभालने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया। दोनों अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। हिंदू पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर के मामला शांत हुआ।
फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में हुए पथराव और निर्माण कार्य तोड़े जाने को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी और पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी होगा उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।