Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

चार धाम यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है विगत एक माह से हल्की पड़ी यात्रा फिर से सुचारू रूप से चल रही है। इस बार चार धाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गंगोत्री यमुनोत्री धाम में 1183744 यात्रियों ने मां गंगा और यमुना के दर्शन कर अपने घर को लौट गए हैं। यमुनोत्री धाम में 55758 यात्री व गंगोत्री धाम में 63296 यात्रियों ने रिकॉर्ड तोड़ यात्रा की है। 

वही मौसम की बात करें तो इस बार अधिक बारिश होने के कारण कई नए-नए लैंडस्लाइड उत्पन्न हो चुके हैं। गंगोत्री यमुनोत्री नेशनल हाईवे में कई जगह लैंडस्लाइड होने के कारण कई घंटे तक मार्ग बाधित भी होते रहे है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को और यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

आज रात को बारिश होने के कारण उत्तरकाशी जिले के आठ लिंक मार्ग अभी भी बाधित है जो कि पीडब्ल्यूडी और पीएमजेओवाई के अधीनस्थ आते हैं। इन्हें खोलने का कार्य अभी भी जारी है इस वक्त उत्तरकाशी में हल्की-हल्की बारिश जारी है।