Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

मथुरा में सालाना ब्रजराज उत्सव की शुरुआत, भक्ति और संस्कृति के रंग में डूबी कृष्ण की नगरी

उत्तर प्रदेश का मथुरा रविवार को वार्षिक ब्रजराज उत्सव के शुभारंभ के साथ भक्ति, कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर हो उठा। 11 दिन तक चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा रेलवे ग्राउंड में किया गया है। इसमें देश भर के कई प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे। समारोह हर दिन सुबह 11 बजे शुरू होगा। सुबह के सत्रों में स्कूली छात्रों की प्रतियोगिताएं होंगी, साथ में प्रदर्शन भी होंगे, उसके बाद स्थानीय ब्रज कलाकार लोक कला का प्रदर्शन करेंगे।

ब्रज उत्सव मथुरा के सबसे मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है। ये आध्यात्मिक भक्ति, पारंपरिक कला, आधुनिक रचनात्मकता और उत्सवों का एक अनूठा संगम है। कार्यक्रम में चार नवंबर को स्थानीय सांसद हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति देंगीं।