Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी के साथ नागताल महोत्सव हुआ संपन्न

नागताल मेला समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय नागताल महोत्सव का महिला मंगल दलों की सुंदर कीर्तन भजनों की प्रस्तुति के साथ आयोजन किया गया।
न्याय पंचायत फाटा में स्थित प्राकृतिक झील नागताल में नौज्युला मैखण्डा के समस्त क्षेत्र वासियों एवं नागताल मेला समिति के सहयोग से कृष्ण जन्मोत्सव मेले का भव्य आयोजन किया गया।

मेले में विभिन्न गांव से पहुंची कृष्ण झांकियों का भव्य स्वागत कर भगवान नागराज की विशेष पूजा की गई। ततपश्चात मेले का शुभारंभ मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड बबिता सजवाण एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित मैखण्डी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। 

मेले में पहुंचे मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान होते हैं मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द कायम रहता है उन्होंने कहा कि फाटा क्षेत्र में स्थित नागताल झील में पर्यटन की अपार सम्भावना हैं जिसे लेकर राज्य स्तर पर कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंची कृष्ण झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही, झांकियों में दीपक कीर्तन मंडली खड़िया की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वहीं नौज्युला क्षेत्र त्रियुगीनारायण, शेरसी, बड़ासू, तरसाली, रैल, फाटा, मैखण्डा, खड़िया, धानी, खाट, धार गांव, रविग्राम, जामू समस्त गांव की महिलाओं द्वारा सुंदर भजन कीर्तन प्रस्तुति कर बढ़चढ़ कर सहभागिता दर्ज की गई। वहीं एकल प्रतियोगिता में बालिका अनुष्का रमोला एवं माही के द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति दी गई।
 

नागताल मेला समिति अध्यक्ष उमेन्द्र रमोला ने सभी क्षेत्र वासियों का मेले में पहुंचने हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान पुलिस विभाग वन विभाग सहित श्रद्धालु व समस्त क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।