उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान मंगलवार सुबह भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। रीवा रोड और लेप्रोसी चौराहा के पास कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा। जाम की वजह से शहर में कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ के समापन में महज दो दिन बाकी बचे हैं. महाकुंभ का आज 44वां दिन है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस पर्व का समापन हो जाएगा. अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रशासन के अनुमान से 144 साल बाद बने इस संयोग के कारण भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ का प्रयागराज पहुंचना जारी है. जिसकी वजह से शहर में भारी जाम लगा हुआ है.
महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. आस्था के इस महाकुंभ के समापन से पहले वह पुण्य स्नान कर लेना चाहते हैं. महाशिवरात्रि पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 63 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और हजारों वाहनों की आवाजाही के बावजूद, प्रयागराज में वायु की गुणवत्ता खराब नहीं हुई