नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन किए। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद लिया।
बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से दो बार की सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (एएपी) ने मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती को इस सीट से मैदान में उतारा है।