Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

जेल में बंद विधायक देवेंद्र को बिहार का प्रभारी बनाने पर छत्‍तीसगढ़ में सियासत शुरू

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी बनाए जाने पर सियासत गर्म हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही अपराध और अपराधियों के साथ खड़े रहती है। साव ने कहा कि जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाया जाना कांग्रेस की परंपरा है। कोलकाता की घटना में कांग्रेस क्यों मुंह बंद रखी है। 

कांग्रेस ने शुक्रवार को 25 राज्यों के प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। इसमें देवेंद्र यादव को बिहारी की जिम्मेदारी मिली है। साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर विकास के काम पर राजनीति करती है। विकास के काम लगातार हो रहे है। इसके बावजूद कांग्रेस का इससे कोई लेना देना नहीं है। मतांतरण पर लोगों को आरक्षण मिलने के बारे में साव ने कहा कि पूरे देश में इसे लेकर विमर्श किया जा रहा है। आरक्षण की जिनको आवश्यकता है, उसके हकदार है, इस संदर्भ में अभी विमर्श चल रहा है।