Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

शेयर बाजार में लगातार बढ़त का सिलसिला टूटा, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Stock market: बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में छह दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसकी वजह मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में कमजोरी और आईटी, धातु और पूंजीगत सामानों के शेयरों में मुनाफावसूली थी। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 278 अंक गिर कर 84 हजार 673 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 103 अंक गिर कर 25 हजार 910 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और इटरनल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा फायदे में रहे। कुछ जानकारों ने भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह अमेरिकी बाजारों में अस्थिरता बताई है।

लगभग सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, धातु और रियल्टी शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग नुकसान में बंद हुए।

यूरोपीय बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 442 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।