बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी, लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया।
बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से खाली शिक्षक पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी राजीव रंजन ने कहा, "हम सरकार से सप्लीमेंट्री रिजल्ट के जरिए से खाली सीटों को भरने का अनुरोध करते हैं।" मुख्यमंत्री के आवास के बाहर स्थिति तब नाजुक हो गई जब पुलिस ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दखल दिया।