शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों और वित्त, ऑटो और आईटी शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी के चलते शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया जिससे निवेशकों की धारणा सतर्क हो गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 410 अंक उछलकर 81,596 पर जबकि एनएसई निफ्टी 129 अंक चढ़कर 24,813 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरे।
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक मजबूत रहे, जिसमें ऑटो, पूंजीगत सामान, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा, रियलिटी और आईटी में वृद्धि देखी गई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई गिरावट में रहा।
बुधवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10,016 करोड़ रुपए से ज्यादा की इक्विटी बेची।