देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मंदिर के गर्भगृह में एक ही शिवलिंग में भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. ये मंदिर बिहार के सोनपुर की, जहां नारायणी नदी के तट पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर है. इस मंदिर के गर्भगृह में एक शिवलिंग है, जिसके आधे भाग में भगवान विष्णु और आधे भाग में भगवान भोलेनाथ एक साथ विराजमान हैं.
बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी पवन जी शास्त्री का कहना है, गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पर देश का पहला एक मंदिर है जहां एक ही शिवलिंग में भगवान विष्णु और भगवान शिव विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु और भगवान शिव समन्वय का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि देश, विदेश कहीं भी मंदिर में भगवान विष्णु और भगवान शिव एक साथ नहीं मिलेंगे. दोनों भगवान शिव और विष्णु अलग-अलग मिलेंगे. बिहार के सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भगवान विष्णु और भगवान शिव एक साथ विराजमान हैं.