Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

बिहार बिजनेस कनेक्ट की तैयारियां जोरों पर, 19-20 दिसंबर को पटना में जुटेंगे देश-दुनिया के बड़े कारोबारी

पटना में होने जा रहे 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को राज्य के बढ़ते औद्योगिक दायरे और उद्यमशीलता पर जोर दिया गया। 19-20 दिसंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन से बिहार, निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। इस समिट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेशक शामिल होंगे।

उत्पादन के क्षेत्र में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें सेना के जवानों के लिए जूते, इथेनॉल के प्लांट और कपड़ा सेक्टर बहुत अहम हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर जैसी रणनैतिक नीतियों और पहलों के जरिये राज्य, उद्यमियों को सशक्त बना रहा है और समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है।

बिहार बिजनेस कनेक्ट समिट भविष्य के लिहाज से औद्योगिक विकास के लिए बेहद अहम साबित होगा। लॉजिस्टिक्स पार्क और आईटी हब समेत जरूरी बुनियादी ढांचे के विकास के साथ, बिहार भी इसके लिए तैयार है। बिहार की कोशिश है कि भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाए। इससे सूबे के लोगों के लिए भी रोजगार के अच्छे मौके पैदा होंगे।