पटना में होने जा रहे 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को राज्य के बढ़ते औद्योगिक दायरे और उद्यमशीलता पर जोर दिया गया। 19-20 दिसंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन से बिहार, निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। इस समिट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेशक शामिल होंगे।
उत्पादन के क्षेत्र में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें सेना के जवानों के लिए जूते, इथेनॉल के प्लांट और कपड़ा सेक्टर बहुत अहम हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर जैसी रणनैतिक नीतियों और पहलों के जरिये राज्य, उद्यमियों को सशक्त बना रहा है और समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है।
बिहार बिजनेस कनेक्ट समिट भविष्य के लिहाज से औद्योगिक विकास के लिए बेहद अहम साबित होगा। लॉजिस्टिक्स पार्क और आईटी हब समेत जरूरी बुनियादी ढांचे के विकास के साथ, बिहार भी इसके लिए तैयार है। बिहार की कोशिश है कि भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाए। इससे सूबे के लोगों के लिए भी रोजगार के अच्छे मौके पैदा होंगे।