Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

छत्तीसगढ़: ED ने रायपुर और महासमुंद में 9 ठिकानों पर मारे छापे

छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद के 9 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है. यह छापेमारी भारत माला परियोजना के तहत रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान से जुड़ी अनियमितताओं की जांच के मामले में हुई है. हरमीत खनूजा और उनके सहयोगियों, संबंधित सरकारी अधिकारियों और भूमि मालिकों से जुड़े परिसरों पर ईडी ने छापा मारा है.

महासमुंद में जसबीर सिंह बग्गा के मेघ बंसत कॉलोनी घर पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी टीम आज सुबह दो वाहनो में पहुंची. फिलहाल ईडी रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. हालांकि छापा किस मामले में पड़ा है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि जसबीर सिंह बग्गा होण्डा शोरुम के ओनर है. यह पूरा मामला भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. ईडी की टीम हरमीत सिंह खनूजा, उनके कथित सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि 'भारतमाला परियोजना' में लगभग 34,800 किलोमीटर के आर्थिक गलियारों के विकास की परिकल्पना की गई है. यह परियोजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 से चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आर्थिक कॉरिडोर, फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर, राष्ट्रीय कॉरिडोर, तटवर्ती सड़कें, बंदरगाह संपर्क सड़कें आदि का निर्माण किया जा रहा है.