Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

अंडमान में मिला बड़ा तेल भंडार, बदल सकती है भारत की किस्मत

भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अंडमान सागर में करीब 2 लाख करोड़ लीटर कच्चे तेल का भंडार मिलने की संभावना जताई गई है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि शुरुआती जांच में अच्छे संकेत मिले हैं। अगर यह सच साबित होता है, तो भारत की जीडीपी पांच गुना तक बढ़ सकती है और देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

इस खोज से भारत की तेल और गैस की जरूरतें काफी हद तक खुद ही पूरी हो सकेंगी और विदेशों से तेल खरीदना कम हो जाएगा, जिससे भारत की आर्थिक स्थिति और भी अधिक मजबूत हो जाएगी। हालांकि, ईरान-इजराइल युद्ध के कारण होर्मुज़ जलडमरूमध्य बंद होने का खतरा बना हुआ है। अगर यह रास्ता बंद होता है, तो भारत को तेल महंगा पड़ सकता है। ऐसे में अंडमान की यह खोज भारत के लिए एक उम्मीद की नई किरण बन सकती है।