Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

अभिनेता रजनीकांत 75 वर्ष के हुए, मदुरई के इस मंदिर में माना जाता है देवता

Rajinikanth: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार को 75 वर्ष के हो गए, इस खुशी में उनके सबसे बड़े प्रशंसक की यह वार्षिक परंपरा रही है कि वह मदुरै में तमिल सुपरस्टार को समर्पित उनके मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

कार्तिक ने तिरुमंगलाम में ये मंदिर बनवाया है, जहां रजनीकांत को देवता के रूप में पूजा जाता है। कार्तिक ने बताया, “हम रोजाना सुबह और शाम उनकी पूजा करते हैं। चूंकि आज उनका जन्मदिन है, इसलिए हमने डेढ़ फुट ऊंचा और तीन किलोग्राम वजनी केक काटा। इसके अलावा, आज उत्सवर रजनी को नाग का मुकुट भी अर्पित किया गया।”

परिवार ने विशेष दूध, चंदन और दही का अभिषेक किया, आरती की और उत्तराकोसमंगई से मंगवाई गई सिक्कों की माला से देवता को सुशोभित किया।

कार्तिक ने खुशी से कहा, “उनके 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 7500 तस्वीरें चिपकाई गई हैं। हमने उन्हें 75 भाषाओं में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। हमने उनकी पुरानी काली रात की तस्वीरों को मिलाकर ’75’ का चित्र भी बनाया है। हम चाहे जितने भी जन्म लें, हमारी यही कामना है कि हम रजनीकांत के भक्त बनकर जन्म ले।”

हर जन्मदिन, फिल्म रिलीज और खास मौकों पर मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना की जाती है। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी अभिनेता की पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं, जिन्हें वे अपना ‘कुल देवता’ मानते हैं। वे रजनीकांत को भगवान मानकर उनकी पूजा करते हैं और मंदिर में प्रचलित सभी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं।

रजनीकांत के एक रिश्तेदार कार्तिक रोहिणी, जो खुद भी रजनीकांत की पूजा करती हैं, उन्होंने कहा, “हम सब कुछ करते हैं, ध्यान भी। हम दिल से प्रार्थना करते हैं, अपने दुख भी साझा करते हैं।”