Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

Meerut: थाने में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा बना IPS, UPSC में हासिल की 130वीं रैंक

मेरठ के थाना दिल्ली गेट में तैनात इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा के बेटे अभिनव की यूपीएससी में 130वीं रैंक आई है। इसके बाद उनका खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इंस्पेक्टर कहते हैं कि यकीन नहीं होता कि बेटा इतना बड़ा अफसर बन गया, वह बताते हैं कि बेटा कमरे में दिन-रात पढ़ाई करता था और सेल्फ स्टडी करके चौथी बार में उसको 130 वीं रैंक मिली है। सपना पूरा हो गया। रमेश चंद शर्मा ने बताया कि वह बेटे को हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। बचपन में जब ट्रेन में ले जाते थे और बेटे को जनरल बोगी में ले जाकर दिखाए करते थे कि देख लो नहीं पढ़ोगे तो कैसा जीवन जीना पड़ेगा और एसी बोगी दिखाकर कहते थे कि जो पढ़ते हैं उनका जीवन ऐसा होता है।

आपको बता दें अभिनव शर्मा को आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी यूपीएससी में 130 वीं रैंक आ गई। यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा के परिवार में पत्नी शालिनी शर्मा हाउसवाइफ और उनके दो बेटे हैं अभिषेक और अभिनव, अभिषेक वर्तमान में बरेली रहते हैं और वह एमबीबीएस डॉक्टर हैं। दादा खूब राम शर्मा रिटायर प्रधानाध्यापक हैं।

वही अभिनव ने आईआईटी पटना से सिविल इंजीनियर में वर्ष 2020 में बीटेक किया और हाई स्कूल इंटर की पढ़ाई उन्होंने मुरादाबाद से की। तीसरे प्रयास में 2023 में उनको सफलता प्राप्त की लेकिन रैंक अच्छी नहीं थी जिसके लिए उन्होंने 2024 में चौथी बार परीक्षा दी। अभिनव कहते हैं कि यह असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए असफलता को चुनौती समझकर तैयारी करनी चाहिए अगर आप हिम्मत नहीं हारेंगे और लगातार प्रयास करेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी।