Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

दिल्ली प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर भड़की आतिशी, BJP पर लगाए ये आरोप

New Delhi: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस वृद्धि की है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही निजी स्कूलों ने लूट शुरू कर दी है।" उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्कूल फीस के लिए कड़े नियम बनाए गए थे।

 उन्होंने कहा, "जब हमारी पार्टी 10 साल तक सरकार में थी, तब फीस वृद्धि पर एक सीमा थी। यदि ऑडिट के दौरान कोई विसंगति पाई जाती थी तो स्कूलों को अतिरिक्त राशि वापस करने के लिए कहा जाता था। कई पूर्व छात्रों को उनकी फीस वापस कर दी गई थी। स्कूलों को अपनी फीस बढ़ाने से पहले दिल्ली सरकार से अनुमति लेनी होती थी।" 

उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में अभिभावक एएपी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हर दिन हम अलग-अलग स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के बारे में सुन रहे हैं। अभिभावक हमसे संपर्क कर रहे हैं, ईमेल लिख रहे हैं और इसे रोकने का अनुरोध कर रहे हैं। क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि बीजेपी सरकार उनकी मदद नहीं करेगी।" 

आतिशी ने मांग की कि सरकार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से निजी स्कूलों का ऑडिट कराए। उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी सरकार और निजी स्कूलों के बीच कोई मिलीभगत नहीं है, तो फीस वृद्धि पर रोक लगाएं। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह सीएजी ऑडिट कराए और उसके बाद ही स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दे।