Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

J-K: मेडिकल कॉलेज में दाखिले को लेकर उमर के बयान के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुओं को आरक्षण देने की मांग

Jammu Kashmir: श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमई) के संबंध में हाल ही में की गई टिप्पणी को लेकर स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसके बाद रियासी में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए।

अपने बयान के दौरान, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि जिस जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, वो सरकार की है और सवाल किया कि इस मामले में धर्म का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि अगर धर्म को राजनीतिक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है तो जमीन की कीमत सरकार को वापस करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए जोर देकर कहा कि जमीन कभी भी सरकारी संपत्ति नहीं थी। प्रदर्शनकारी बबलू दुबे ने कहा, "ये सारी जमीन निजी जमींदारों की थी।" प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि राज्य एसएमवीडी विश्वविद्यालय में खास समुदायों के लिए धार्मिक आरक्षण सुनिश्चित करे और उन परिवारों को रोजगार और व्यापार के मौके दे जिनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया था।