Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

UP: सूबे के गांवों में भी बन रही हैं एस्ट्रो लैब, ग्रामीण बच्चों को सीएम योगी की सौगात

UP: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की आंखों में एक ख्वाब पल रहा है- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की तरह अंतरिक्ष की सैर करना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के सपने को महसूस किया, और उसे पूरा करने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एस्ट्रो लैब्स की बनाने की तैयारी चल रही है।

उत्तर प्रदेश में अंतरिक्ष वैज्ञानिक की नर्सरी तैयार के लिए ब्लॉक स्तर पर सरकारी स्कूलों में एस्ट्रो लैब्स बनाई जाएंगी। कई जिलों में ब्लॉक स्तर के सरकारी स्कूलों में पीपीपी मॉडल पर एस्ट्रो लैब बनकर तैयार भी हो गए हैं, जहां बच्चे केवल किताबों से ही नहीं, वी. आर हेडसेट और टेलिस्कोप के जरिये अंतरिक्ष के रहस्यों से रूबरू हो रहे हैं।

ये लैब बच्चों के अनुभव और जिज्ञासा पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही हैं। एक लैब को तैयार करने में ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च आ रहा है। इसमें उपकरण और शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शामिल है। योगी सरकार ने एस्ट्रो लैब्स को अमृत काल लर्निंग सेंटर्स का नाम दिया है।

मुख्यमंत्री योगी की कोशिशों का ही नतीजा है कि अब एस्ट्रो विज्ञान सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांव के ये बच्चे भी नासा और इसरो में जाने के सपनों को पंख दे रहे हैं।