Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द होगी 749 नए अतिथि शिक्षकों की तैनाती

शिक्षा विभाग में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रदेश के 11 जिलों के दूरस्थ स्कूलों में खाली पड़े विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के नए 749 अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी. प्रदेश के तमाम स्कूलों में सालाना ट्रांसफर ने बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हो गए थे. जिसके चलते स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की ओर से मांग की जा रही थी. जिसको देखते हुए शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों को भरने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने साल 2018 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, एलटी और प्रवक्ता के खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया गया था. जिसके लिए इन पदों की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसके तहत करीब 4200 अतिथि शिक्षकों को तमाम विद्यालयों में खाली पड़े पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई थी, लेकिन इस समय करीब एक हजार अभ्यर्थियों को तैनाती नहीं मिल पाई थी.