Breaking News

ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |   DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |  

दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने सोते हुए शख्स को कुचला, मौके पर हो गई मौत

दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. घटन मध्य दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा कि घटना देर रात की है. घटना के समय पुलिस की एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे रह रहे शख्स को कुचल दिया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पुलिस की पेट्रोलिंग कार सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुसी हुई है. ये घटना कैसे हुई और जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस झोपड़ी में और कौन-कौन था. इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दिल्ली में रफ्तार के कहर का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी एक ऐसी घटना में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई थी. घटना दिल्ली के मोती नगर की थी. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान बेचू लाल के रूप में की थी. घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार हो गया था.