Breaking News

DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |   छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 12 नक्सली सरेंडर, ITBP और पुलिस की बड़ी सफलता     |   हुमा कुरैशी को BIFF में एशिया फेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया     |  

कार में चल रहा था एसी, दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की दम घुटने से मौत

Delhi: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक कार से दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान जीतपुरा निवासी 51 वर्षीय बलवंत के रूप में हुई है। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

कैसे हुई मौत?
थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार, बलवंत दिल्ली पुलिस में तैनात थे और धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी में उनका मकान भी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी कार से धारूहेड़ा पहुंचे। हाईवे पर एक ढाबे के पास उन्होंने कार खड़ी की और उसमें एसी चलाकर सो गए।

बुधवार सुबह जब उनकी गाड़ी उसी स्थान पर खड़ी दिखी तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार खोली तो बलवंत बेहोशी की हालत में मिले। तुरंत उन्हें रेवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दम घुटने से मौत
डॉक्टरों के मुताबिक, गाड़ी बंद रहने और लंबे समय तक एसी चलने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई। यही वजह रही कि दम घुटने से उनकी मौत हो गई।