Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

Haryana: मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से पांच किलो सोना और 14 लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के चरखी दादरी में चोरों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की शाखा में सेंधमारी कर दी। चोरों ने बैंक से पांच किलो सोना और 14 लाख रुपये नकद चुरा लिए। गोल्ड लोन बैंक चरखी दादरी के परशुराम चौक पर स्थित है।

चोरों ने रात के वक्त पहले बैंक के शटर का ताला तोड़ा फिर बैंक में प्रवेश किया। सुबह बैंक का सुरक्षा गार्ड जब पहुंचा तो लूट का पता चला। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ चोरों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य शटर का ताला जरूर तोड़ा गया है लेकिन तिजोरी तक पहुंचने के लिए पांच तालों को खोला गया है। इससे शक पैदा होता है। वहीं बैंक प्रशासन का कहना है कि तिजोरी का ताला तोड़ा नहीं जा सकता, उसे गैस कटर से ही काट सकते हैं। लेकिन यहां ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। चोरों के पास चाबी कहां से आई ये बड़ा सवाल बना हुआ है। तिजोरी के अलावा एलुमिनियम गेट का ताला भी खोला गया है, इससे पुलिस की जांच की सुई घूमती हुई नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस को मिलीभगत भी नजर आ रही है।