Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

Haryana: हार्दिक राठी के परिवार से मिले खेल मंत्री, जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई का दिया भरोसा

Haryana: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने गुरुवार को 16 साल के हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की, जिनकी अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल हूप का जंग लगा खंभा सीने पर गिरने से मौत हो गई थी। गौतम ने कहा, "हमने बास्केटबॉल कोर्ट के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित कर दिया है। सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

राठी ने राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, मंगलवार को रोहतक में उनका निधन हो गया। सोमवार को बहादुरगढ़ में इसी तरह के एक हादसे में घायल होने के बाद 15 साल के अमन की मौत हो गई थी।

गौतम ने कहा, "चाहे खेल अकादमी हो या खेल मैदान, ये खेल विभाग की जिम्मेदारी है। हमने पहले भी कई जगहों की मरम्मत करवाई है और आगे भी करते रहेंगे। हमने रखरखाव में काफी पैसा लगाया है, हम पहले ही लोक निर्माण विभाग को करीब 150 करोड़ रुपये दे चुके हैं। हम ये सुनिश्चित करते रहेंगे कि सभी मैदान सुरक्षित रहें।"