Breaking News

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा: केंद्र सरकार     |   IndiGo बोली - सभी 138 ऑपरेशनल डेस्टिनेशंस पर ऑन-टाइम उड़ानें जारी     |   बांग्लादेश: दीपू दास लिंचिंग केस फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाएगा     |   असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना तैनात     |   दिल्ली में GRAP 4 की पाबंदियां हटीं, प्रदूषण थोड़ा कम होने के बाद फैसला     |  

Haridwar: लक्सर फ्लाईओवर पर गैंगवार, पुलिस की गाड़ी पर हमला

हरिद्वार के लक्सर फ्लाईओवर पर आज दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक रुड़की जेल से विशेष वैन के जरिए लक्सर कोर्ट ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस दुस्साहसिक हमले में विनय त्यागी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस के दो कांस्टेबल भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी और भारी घेराबंदी के बावजूद हमलावर वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए।फायरिंग की इस घटना से फ्लाईओवर पर भगदड़ मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घायल अपराधी और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने मौके का मुआयना किया है और जिले भर में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।