Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर ईडी की दबिश, लाखों जब्त

ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएमएफ घोटाले के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर दबिश दी है। इन जगहों से ईडी ने 76 लाख रुपए नगदी और 35 लाख रुपए खातों में सीज किया है।

डीएमएफ में करीब 25 से 40 फीसदी कमीशन देने का आरोप लगाया है। वहीं इन जगहों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए है।

बुधवार 7 अगस्त को CBI की टीम ने  रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और भिलाई समेत कई शहरों में दबिश दी थी। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI की टीम पहुंची और जरूरी दस्तावेजों को खंगाला।

राजेन्द्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर हैं उन्हीं पर सवाल उठाए गए।वहीं CBI ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास पर भी छापा मारा। टीम सोनवानी के सर्बदा गांव स्थित मकान में पहुंची और जांच की।

इसके अलावा सीबीआई की टीम ने भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खालको के घर पर दबिश दी। CGPSC परीक्षा 2021 में उनकी बेटी ने 13वीं और बेटे ने 17वीं रैंक हासिल की थी। तालपुरी ए ब्लॉक में खलको के मकान में CBI ने छापा मारा।