छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ लालटेन लेकर प्रदर्शन किया.
पूर्व सीएम ने कहा कि आधे भारत को छत्तीसगढ़ से कोयले की आपूर्ति होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ही बिजली कटौती हो रही है, यहां बिजली का बिल आसपास के राज्यों से ज्यादा है. किसान, आम उपभोक्ता, व्यापारी, हर कोई परेशान है.