Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कारोबार के लिए माहौल नहीं था- सीएम योगी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि 2017 में उनकी सरकार के सत्ता में आने से पहले उत्तर प्रदेश में व्यवसाय स्थापित करने के लिए माहौल का अभाव था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के पास सीमित हित थे और राज्य के विकास के लिए दृष्टिकोण का भी अभाव था।

आदित्यनाथ ने कहा, "ये सच है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में ऐसा माहौल नहीं था कि हम किसी उद्यमी को यहां उद्योग स्थापित करने के लिए कह सकें। सरकार के पास भी कोई विजन नहीं था।" मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि पिछली सरकारें केवल सत्ता में बने रहने के बारे में सोचती थीं।

उन्होंने राज्य में औद्योगिक इकाइयों के लिए नकद प्रोत्साहन के संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।